सास से झगड़ा के बाद बहू ने फांसी लगाकर दी जान

Spread the love

पति व सास को हिरासत लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

दोकटी के श्रीपतिपुर गांव का है मामला

बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव में सास-बहू के बीच मामला इतना तूल पकड़ लिया कि बहू निशा देवी (28) पत्नी राजू गोड़ ने पंखे के हुक में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस ने पति राजू गोड़ व सास मुनी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व लक्ष्मण छपरा गांव निवासी शिव वचन गोड़ की पुत्री निशा की शादी श्रीपतिपुर (धतुरी टोला) गांव निवासी ब्रह्मदेव गोड़ उर्फ बूढ़ा गोड़ के पुत्र राजू गोड़ के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। राजू बाहर किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। होली के अवसर पर वह घर छुट्टी आया था। मृतक का एक दो वर्षीय पुत्र आयुष है। पड़ोसियों की माने तो मवेशियों का गोबर नहीं उठाने पर सास मुनी देवी ने बहु निशा को फटकार लगा दिया। इसको लेकर सास-बहू में कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद परिवार के सदस्य खेत में काम करने चले गए। इधर, निशा अपने दो वर्षीय पुत्र आयुष को आंगन में बैठाकर स्वयं कमरा बंद कर पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिवार के सदस्य खेत से घर लौटे तो दो वर्षीय आयुष आंगन में रोते-रोते सो गया था। निशा को लोग ढूंढने लगे तो वह नहीं मिली। फिर उसका कमरा खोलने पर बंद पाया गया। खिड़की से लोगों ने झांक कर देखा तो निशा पंखे के हुक से लटकी हुई थी। घर के लोग आस पड़ोस के लोगों के साथ दरवाजा तोड़कर निशा को पंखे के हुक से नीचे उतारा, किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी उस्मान व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में मौजूद पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक मृतका के मायके वालों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *