अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे दुकान को टक्कर मार गड्ढे में गिरी
बलिया। नगरा थाना के उरैनी मोड़ के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक दुकान को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। जिससे दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि संयोग बढ़िया था कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि गड़वार की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अभिषेक की किराना दुकान से जा टकराया और दुकान के अगले हिस्से को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। दुर्घटना में दुकान का गेट और अन्य दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से ट्रेलर व चालक एवं खलासी समेत वाहन को कब्जे में ले लिया।