पुलिस की देखरेख में 1627 स्थानों पर जली होलिका*
*रसड़ा में सबसे अधिक स्थानों पर जली होलिका*
बलिया। जनपद में 25 व 26 मार्च को होली मनाने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि जनपद में कुछ स्थानों पर 25 तो कुछ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में 26 मार्च को होली मनाने की बात सामने आ रही है। वहीं 24 मार्च को जनपद के 22 थाना अंतर्गत 1627 स्थानों पर होलिका पुलिस की देखरेख में जलाई गई। इस दौरान पुलिस महकमा एवं खुफिया विभाग अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहा।
आकड़ों पर गौर करें तो सदर कोतवाली में 66 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इसी प्रकार दुबहड़ में 44, गड़वार में 112, सुखपुरा में 69, फेफना में 39, नरहीं में 65, चितबड़ागांव में 37, बैरिया में 87, हल्दी में 66, दोकटी में 57 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इसके अलावा रेवती में 82, बांसडीह में 70, बांसडीहरोड में 72, सहतवार में 72, मनियर में 56, सिकंदरपुर में 103, खेजुरी में 46, पकड़ी में 53, रसड़ा में 151, नगरा में 85, भीमपुरा में 98, उभांव में 97 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। वही सिकंदरपुर थाना के हरनाटार दयालपुर, नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव, भीमपुरा थाना के खूटा बहोरवा, उभाव थाना के पशुहारी गांव अति संवेदनशील घोषित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस महाकमा तथा खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चक्रमण करते रहे।
———————-