सजकर मीना बाजार तैयार, अंतिम रूप में देने में लगे दुकानदार
बलिया। महर्षि भृगु मंदिर के तपोस्थली पर उनके शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दूर-दराज से आए दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने में पूरे दिन लगे रहे। इसके अलावा झूला, चर्खी, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, सर्कस के संचालक तथा उनके मजदूर पूरे दिन तैयार में लगे रहे। गुरुवार की रात व शुक्रवार की भोर में लोग गंगा में स्नान करने के बाद ददरी मेले में घूमने पहुंचेंगे और सामानों की खरीददारी करेंगे। ददरी मेला का मीना बाजार में जिले के साथ ही गैर जनपद और गैर प्रांतों की दुुकानें आ चुकी हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजला, चूड़ी, क्राकरी, सौंदर्य प्रसाधन, चप्पल-जूता, हर एक माल, होजरी, हैंडलूम, खादी आश्रम सहित अन्य वस्तुओं की दुकानें सजकर तैयार हो गई है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, कोलकाता, झारखंड, मेरठ, लुधियाना सहित अन्य स्थानों से आए दुकानदार भी अपनी दुकान सजाने में पूरे दिन लगे रहे।