महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
श्रद्धालुओं ने पैदल ही संगग तक दूरी किया तय
मेले से लेकर स्नान घाट तक खुफिया विभाग भी मुश्तैद
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात हो गई।श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर नगर के प्रमुख मार्गो तथा महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक जगह जगह बैरिकेडिंग रही। इस दौरान नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित था। प्रमुख स्थानों पर पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जिनके निर्देशन में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुई। श्रद्धालुओं ने पैदल ही संगम स्थल तक दूरी तय किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद के अलावा गैर जनपद के लाखों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्घालुओं ने शिवरामपुर गंगा घाट पर गुरुवार की शाम से पहुँचना शुरू कर दिया। जहां शाम को मां गंगा की आरती की और भोर में गंगाजी में स्नान किया। तत्पश्चात बाबा बालेश्वर व भृगु मंदिर में दर्शन पूजन कर ददरी मेले में खरीददारी करेंगे और झूला,चर्खी व सर्कस का लुत्फ उठाएंगे। इस दौरान गंगा घाट, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर लगी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर के विभिन्न मार्ग तथा महावीर घाट से शिवरामपुर घाट तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स मौजूद रही।
बैरियर पर यातायात व सिविल पुलिसकर्मी रहे मुश्तैद
बलिया। नगर में जाम न लगे और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। इसके लिए नगर के विभिन्न मार्गो पर नगर से बाहर पांच बैरियर लगाए गए थे और छह स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। जिसमें राजधानी रोड पर माल्देपुर, बैरिया रोड पर पिपरा ढांला, बांसडीह पर तिखमपुर मंडी, सिकंदरपुर रोड पर बहादुरपुर, गड़वार रोड पर पौहाड़ीपुर में बैरियर लगाएं गए थे। जहां यातायात पुलिस संग सिविल पुलिसकर्मी मुश्तैद रहे।
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लगाए गए भंडारे
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर से लेकर शिवरामपुर गंगा घाट तक विभिन्न समाजसेवियों व समितियों द्वारा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां रात और दिन में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा समितियों द्वारा चाय, पानी, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी। नगर के जनता मार्केट के पास समाजसेवी, जापलिनगंज नया चौक, चौक सहित शिवरामपुर घाट तक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।