सूर्योपासना का महापर्व मंगलवार से आरम्भ
नहाय-खाय के साथ चार दिनी लोक उत्सव में रंग जाएगा जिला
खरीददारी को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
Slide :
बलिया। सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ आज यानी मंगलवार से नहाय-खाय के साथ आरम्भ होगा। घर की साफ-सफाई के साथ ही नहाय-खाय के साथ महिलाएं व्रत की शुरूआत करेंगी। इस दौरान नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गलियों में छठी मइया के गीत गूंजते रहे। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत में शुद्घता व स्वच्छता की विशेष ध्यान रखा जाता है। सोमवार को महिलाएं चने की दाल, लौकी की सब्जी और अरवा चावल खाकर पर्व की शुरूआत करेंगी।
मंगलवार से डाला छठ की नहाय-खाय के साथ आरम्भ होने के कारण सोमवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के चट्टी चौराहे पर लौकी की जबरदस्त मांग रही। सोमवार की शाम चने की दाल, लौकी की सब्जी व अरवा चावल का भात खाकर पर्व की शुरूआत करेंगी। अगले दिन बुधवार (06 नवंबर) को निर्जला व्रत (खरना) रखकर शाम को गुड़ निर्मित खीर, रोटी व फल से पारण करेंगी। वही बृहस्पतिवार (07 नवंबर) को षष्ठी तिथि को निर्जला व्रत रहेंगी और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके बाद शुक्रवार (08 नवंबर) सप्तमी तिथि को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के मंगलमय की कामना करते हुए पारण करेंगी। छठ की तैयारी के लिए घरों में महिलाओं ने गेहूं धोना शुरू कर दिया है। इसमें शुद्घता व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है कि कोई पक्षी अनाज को जूठा न कर दें।
छठ पूजन की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड
बलिया। छठ को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में सोमवार को भीड़ उमड़ी रही। लेकिन दुकानदारों की माने तो मंगलवार व बुधवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। सोमवार को स्टेशन रोड, चौक, विजय टाकीज रोड, कासिम बाजार सहित अन्य स्थानों पर सजे फलों की की दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ी रही। जिसके चलते नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न रही। हांलाकि जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस जगह-जगह मौजूद रही। छठ पर्व पर बिक्री को लेकर दुुकानदारों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं त्योहार को लेकर फल मंडी पूरे दिन गुलजार रही।
नपा व समितियों द्वारा की जा रही घाटों की सफाई
बलिया। छठ के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के तालाब, पोखरा, सरोवर, गंगा व घाघरा घाट विभिन्न समितियों में द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। नगर के टाउन हाल, रामलीला मैदान, शनिचरी मंदिर, महावीर घाट की साफ-सफाई व बिजली सजावट की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जाता है। जबकि लाल घाट, हाईड्रिल कालोनी, बहादुरपुर व नगर से सटे निधरिया, अगरसंडा, मिड्ढा के घाटों की साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था समिति व प्रधानों द्वारा की जाती है। उधर, भरौली, उजियार घाट, मझौवा, पचरूखिया घाट की साफ- सफाई समितियों द्वारा की जाती है।
चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
बलिया। यातायात प्रभारी समद खान ने बताया कि डाला छठ त्योहार के मद्देनजर शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए यातायात विभाग द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाया गया है। यह बैरियर स्टेशन के सामने, कासिमपुर बाजार चौराहा, उमाशंकर सिंह चौराहा, हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने, आर्य समाज रोड पर सोमवार से आरम्भ होकर छठ समाप्ति तक लगा रहेगा। बताया कि चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा, बाइक, कार व अन्य प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने जनता व ई—रिक्शा चालकों से अनुरोध किया कि शहर क्षेत्र (चौक) में वाहन लेकर प्रवेश न करें। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो। अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।