
ट्रक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत, छोटा भाई घायल
निमंत्रण से लौटते वक्त बादिलपुर ढाले पर हुआ हादसा
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि दूसरा पुलिसकर्मी घायल हो गया। मृतक और घायल दोनों भाई बताए जा रहे है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगही टोला निवासी विजय वर्मा उर्फ हीरा वर्मा (60) अपने छोटे भाई पुलिसकर्मी नंदजी वर्मा (58) के साथ सोमवार को बैरिया थाना क्षेत्र के शोभनथही स्थित रिश्तेदारी में निमंत्रण पर गये थे। वहां से लौटते वक्त बादिलपुर गांव के पास ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें बड़े भाई विजय वर्मा उर्फ हीरा की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई नंदजी वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





