चोरी के समान संग दो चोर गिरफ्तार, मोबाइल, स्मार्ट वॉच व 13360 रुपए नकद बरामद
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी के सामान व नकदी सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम व पता सोनू राम पुत्र अऩिल राम निवासी राजपूत नेवरी गौशाला रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया तथा राजकुमार साहनी पुत्र स्व अनिरुद्ध साहनी निवासी मिश्र नेवरी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया गया। इनके कब्जे से 13360 रुपया नकद, एन्ड्राइड मोबाइल, एक स्मार्ट वाच बरामद हुआ। बता दे कि कोतवाली पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि एक नवम्बर 2024 को वादी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर चोरी की गयी है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने न्यायालय भेज दिया।