दीपावली पर पटाखों व गणेश- लक्ष्मी की लोगों ने की खरीदारी
दीपावली पर रोशनी के साथ महकेगी खुशबूदार मोमबत्तियां
Slide :
घर की साज सज्जा व पूजन के लिए विभिन्न सामानों की लोगों ने की जमकर खरीदारी
उपहार के चक्कर में मालशाप में ग्राहकों ने की खरीददारी
बलिया। दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। खरीदारी को लेकर जहां आम लोग उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर बेहतर कारोबार को लेकर व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है। दीपावली से एक दिन पूर्व देर शाम तक बाजार में लोगों ने गणेश-लक्ष्मी, मोमबत्ती, दीया, पटाखा आदि की खरीददारी की। इसके अलावा कपड़े से लेकर पूजन सामग्री तक की खरीदारी की। ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में विभिन्न कंपनियों की तरफ से आकर्षक छूट और एक निश्चित उपहार की रखा है। जिसके कारण ग्राहकों का झुकाव माल शाप की ओर ज्यादे रहा।
दीपावली रोशनी का पर्व है। इस दिन प्रत्येक घरों को रोशनी करने के लिए दीये जलाए जाते है। इस बार रंग-बिरंगी रोशनी के साथ ही विभिन्न प्रकार की खुश्बू वाली मोतबत्ती भी लोगों के आंगन में महकेगी। बाजार में रंग-बिरंगी खुश्बूवाली मोमबत्ती व दीये लोगों की पहली पसंद है। रोज फ्लावर, चमेली के फूल, चाकलेट, लेमन जैसी खुश्बू वाली विभिन्न प्रकार की मोमबत्ती खास डिजाइन में बाजार में बिक रही है। मोमबत्ती के जलते ही मोमबत्ती की खुश्बू चारों तरफ फैलने लगती है। इसी प्रकार गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ही रोली, चुनरी, आसनी, माला व अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी की। वहीं भइया दूज के मद्देनजर कुटकी, बताशा, पटौरा, चिउरा, धान की लाई आदि की खरीददारी की। वहीं घर को सजाने के लिए शुभ दीपावली, शुभ-लाभ, वेलकम, स्वागतम आदि के विभिन्न प्रकार के स्टीकर व रंगोली के सांचा की खरीददारी की। इसके अलावा लोगों ने नगर के रामलीला मैदान समेत ग्रामीण क्षेत्र के बजारों में पटाखों की खरीदारी की। वहीं कपड़ों की भी जमकर खरीददारी की। इस दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियों के माल शाप खरीददारी के साथ ग्राहकों को निश्चित उपहार दे रहे है। लोकलुभावन उपहार के चक्कर में लोग माल शाप की ओर भागते नजर आए है।