31 अक्तूबर को खुलेंगी मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

Spread the love

31 अक्तूबर को खुलेंगी मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

जिले में 853 स्थानों पर स्थापित हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं






बलिया। जनपद के 22 थाना अंतर्गत 853 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाए स्थापित की गई। जिसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्य रात-दिन लगे हुए है। गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां लक्ष्मी का पट ख़ोला जाएगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहेंगे।





पुलिस विभाग के आकड़ों गौर किया जाय तो जिले के 22 थाना अंतर्गत कुल 853 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। जिसका पट 31 अक्तूबर यानी गुरुवार की शाम शुभ मुहुर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलेगा। मालूम हो कि शहर कोतवाली में दो स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई। इसी प्रकार दुबहर में आठ, गड़वार में 83, सुखपुरा में 29, फेफना में 47, नरहीं में छह, चितबड़ागांव में 30, बैरिया में 32 प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसी प्रकार हल्दी में 24, दोकटी में 14, रेवती में 28, बांसडीह में 48, बांसडीहरोड में 34, सहतवार में 39, मनियर में 44, सिकंदरपुर में 70, खेजुरी में 30 प्रतिमाएं स्थापित की गई। जबकि पकड़ी में 30, रसड़ा में 31, नगरा में 60, भीमपुरा में 76, उभांव में 88 मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इस प्रकार कुल 853 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई। जनपद में सबसे अधिक उभांव तथा इसके बाद गड़वार में मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *