
पंखे के हुक में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बलिया। शनिवार को सहतवार थाना क्षेत्र के विसौली गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे आर्थिक तंगी व परिवारिक समस्या बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विसौली निवासी राजेंद्र राजभर 40 वर्ष अपने घर में पंखा के हुके में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब खेत में काम करने गये बच्चे व पत्नी घर पहुँची। उन्होंने फंदे पर लटके देख हो हल्ला किया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की चार पुत्रियां व दो पुत्र है। पत्नी फूलमती देवी का रोते रोते बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र मजदूरी करता था। आर्थिक तंगी के कारण घर में कलह व मारपीट आए दिन होती रहती थी।