
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोर्ट का कुटरचित व फर्जी दस्तावेज बनाने वाला व एक अन्य अभियुक्त पहले ही हो चुके है गिरफ्तार
फर्जी हस्ताक्षर एवं कार्यालय का मोहर लगाकर आदेश जारी करने का है मामला
बलिया। मुखबीर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय बलिया के गेट नंबर-2 के पास से वांछित अभियुक्त प्रदीप पाण्डेय उर्फ दीपक पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी वसुधरपार थाना हल्दी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से जेल भेज दिया गया। अभियुक्त न्यायालय में मुंशी के पद पर तैनात है जो एक मुकदमें में संलिप्त है।
Slide :
अभियोजन के अनुसार जेएम प्रथम के बाबू ने 23 अगस्त 2024 को कोतवाली तहरीर दिया था कि अपराध संख्या 22/2024 स्टेट बनाम अभिषेक , धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार व अपराध संख्या 25/24, सरकार बनाम मिथिलेश थाना सहतवार से संबंधित रिलीज आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर एवं कार्यालय का मोहर लगाकर जारी कराया गया है जो मेरे कार्यालय का नहीं है।आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज निवासी दीपांशु गुप्ता को कोतवाली पुलिस सितंबर माह में न्यायालय का फर्जी रिलीज आदेश भेजने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद न्यायालय परिसर में कूटरचित व फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अभियुक्त सुशील कुमार उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी सराय मलिक गद्दो थाना मछली शहर जनपद जौनपुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया था। वही शनिवार को वांछित अभियुक्त प्रदीप पाण्डेय उर्फ दीपक पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी वसुधरपार थाना हल्दी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से जेल भेज दिया गया।













