
लेखपाल को फोन पर गोली मारने की मिली धमकी
बलिया। सहतवार व सेरिया गांव के लेखपाल अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर गाली देते हुए दो दिनों के अंदर तहसील परिसर में घुसकर गोली मारने की धमकी दे डाली। कहाकि दीपावली से पहले तुम्हारी मौत तय है। इसके साथ ही बांसडीह तहसील के दो अन्य लेखपाल का नाम लेकर भी धमकी दिया। धमकी से भयभीत लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित लेखपाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्षेत्र में भ्रमण करने जाना पड़ता है।मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरम्भ कर दिया है।