मारपीट मामले में पीड़िता ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार
बलिया। पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में बांसडीह क्षेत्र के रेंगहा निवासिनी बिन्दू देवी ने गुरूवार को सिविल लाइन स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी को पत्रक सौंपकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है। रेंगहा निवासिनी पीड़िता बिन्दू देवी पत्नी जीउत राम ने पुलिस को दिए पत्रक में बताया है कि बीते 17 मार्च रात में नौ बजे शराब के नशे में धुत होकर विशम्भर, हरिबचन पुत्रगण परशुराम, नन्दलाल पुत्र हरेराम, मुन्ना पुत्र हरेराम, प्रदीप पुत्र सीताराम, चंदन, विनोद, लालबचन लाठी, डंडे व हथियार से लैस एकजुट होकर मेरे दरवाजे पर आए और मेरी सास रामकेशरी देवी को मारपीट कर घर में प्रवेश कर गये। इसके बाद घर से सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। यही नहीं हमारे घर में रखे सामन आदि कुचलने लगे। हमारे शोर पर जब ग्रामीण आए तो ये लोग हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। उन्होंने एसपी को पत्रक सौपकर तत्काल आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।