अन्नपूर्णा मंदिर देवी धाम पर श्रीचंद्र भगवान की जयंती एवं गुरु पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन

Spread the love

अन्नपूर्णा मंदिर देवी धाम पर श्रीचंद्र भगवान की जयंती एवं गुरु पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन

भजन संध्या में देर शाम तक झूमते रहे भक्त

बलिया। जनपद के सोहांव विकास खंड अंतर्गत कोरंटाडीह स्थित अतिप्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर ‘देवी धाम’ पर श्रीचंद्र भगवान की जयंती “गुरु पर्व” प्रतिवर्ष की तरह आयोजित किया गया। इस दौरान पूजा आरती के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ। “गुरु पर्व” पर पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि बिहार के कई जनपदों से भक्त एवं शिष्य देवी धाम में पहुंचे थे। शिष्यों ने गुरु चरणों में नमन किया और प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही देवी धाम पर आयोजित “भजन संध्या” कार्यक्रम में भी लोगों ने हिस्सा लिया। देवी धाम में भंडारा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बताते चले कि मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर तीन प्राचीन मंदिर बसा है। सभी देवी मंदिरों का अपना एक प्राचीन इतिहास है। गंगा तट पर बसा प्रसिद्ध एवं अतिप्राचीन मां मंगला भवानी मंदिर, मां दुर्गा मंदिर के साथ ही मां अन्नपूर्णा मंदिर देवी धाम में लोगों की अटूट आस्था है। देवी संगम पर दूर- दूर से आने वाले भक्त अपनी मनोकामना को लेकर मत्था टेकते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

बताते चलें कि मां अन्नपूर्णा मंदिर देवी धाम पर हर साल श्रीचंद्र भगवान की जयंती पर गरु पर्व मनाया जाता है। इस साल भी शुक्रवार को जयंती पर पूजा आरती एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। गुरु पर्व पर कार्यक्रम में सुबह से ही भक्त गण देवी धाम में पहुंचने लगे। मौसम खराब होने के बावजूद भक्तों की भीड़ देवी धाम में पहुंची दोपहर तक धीरे-धीरे सैकड़ों भक्त वहां पहुंच गए। सायंकाल भक्तों ने पूजा एवं आरती में हिस्सा लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। सबको आशीर्वाद एवं आभार महंथ विशुद्धानंद जी महाराज ने दिया।


अन्नपूर्णा मंदिर देवी धाम में भजन संध्या :

देवी धाम में भंडारा एवं संगीत कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम में भजन व ग़ज़ल गायक परमहंस सिंह, हरिनारायण हलहच, तबला वादक सर्वजीत सिंह, हरिओम सिंह एवं बेंजू वादक सुशील तथा मंजीत ने कार्यक्रम आयोजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *