224 मामले दर्ज, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

Spread the love

224 मामले दर्ज, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
बलिया। जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से समिति को अवगत कराया।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow


बताया कि विभागीय टीम ने 1307 निरीक्षण किया हैं। और 200 खाद्य प्रतिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई गई है। जिसमें 226 नमूने संग्रहित गए हैं। इसमें 240 नमूनों की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई है। प्राप्त नमूनों में 24 की रिपोर्ट असुरक्षित, 30 की रिपोर्ट मिथ्याछाप व मनको के उल्लंघन की हैं। 166 की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। 224 मामले एओ कोर्ट में दर्ज किया गया है। इसमे 81 वाद निर्णित हुए है। जिसमे 946000 अर्थदण्ड लगाया गया है। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 173 नमूने संग्रहित किए गए जिसमें 154 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।इसमे दो की रिपोर्ट अमानक है। कार्रवाई के दौरान जप्त व सीज की गई औषधियों का मूल्य एक लाख दस हजार है। निरीक्षण के सापेक्ष आई गई कमियों के आधार पर 89 के लाइसेंस की निरस्तीकरण की करवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी ने शासन के मंशा के अनुरूप कार्य के तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य ऐसा हो जो जनता में दिखलाई दे। बैठक नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल झा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी राम अचल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव, रेडक्रास सोसाइटी से शैलेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *