जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट सीढ़ी बनाने का स्थल का किया गया निरीक्षण

Spread the love

जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट सीढ़ी बनाने का स्थल का किया गया निरीक्षण

कार्तिक पूर्णिमा से पहले सीढ़ी बनाने का होगा प्रयास: पुन्ना सिंह

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

दुबहर। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट गंगा स्नान करने वाले लोगों की सुविधा के लिए सीढ़ी बनाए जाने की मांग पर दुबहर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह उर्फ पुन्ना एवं कई गांव के प्रधान एवं पूर्व प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अवर अभियंता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सीढ़ी बनाए जाने की कवायत शुरू की।

बता दे कि जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट अगर सीढ़ी बन जाती है तो लाखों गंगा स्नान करने वाले स्नानार्थियों को काफी सुविधा होगी, उन्हें कई किलोमीटर चलकर गंगा स्नान के लिए नहीं जाना होगा। इसकी पहल एक माह पहले क्षेत्र के पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहलकर क्षेत्र पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह से निवेदन किया था। शनिवार को पुन्ना सिंह विभागीय अवर अभियंता के साथ मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ पहुंचे और सीढ़ी बनाए जाने के स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य प्रारंभ कर देने का आश्वासन दिया। कहा कि मेरा प्रयास होगा कि कार्तिक पूर्णिमा से पहले जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट सीढ़ी का निर्माण हो जाए ताकि स्नानार्थियों को सुविधा हो सके। इस मौके पर अखार के पूर्व प्रधान सुनील सिंह, नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, शिवपुर दियार नई बस्ती बयासी के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवम मदद संस्थान के दुबहर ब्लॉक के अध्यक्ष पवन गुप्ता साहित्य अनेक लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *