बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूटा

Spread the love

बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूटा

पत्रकारों के पहुंचते ही ठेकेदार ने आनन-फानन में छज्जा को ढकवाया

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई। फिर क्या था पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा जल्दी-जल्दी गुम्बद के टूटे छज्जे को धकवाया जाने लगा। आपको बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन के भवन सहित छत के ऊपर गुंबद बनाया गया था। इसके निर्माण में हुई धांधली की कलई उस समय खुल गई, जब मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूट कर लटक गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम पत्रकार बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जिसकी जानकारी होते ही ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और प्लास्टिक से गुंबद को ढकवाने लगा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि रेलवे स्टेशन पर किस स्तर का निर्माण का ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *