24 को राज्यपाल उप्र के बलिया आगमन एवं भ्रमण के दृष्टिगत वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन
1. दुबहड़ – बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।
2. शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे ।
3. सुखपुरा- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को सुखपुरा चौराहा के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे ।
4. फेफना तिराहा – रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
5. अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
6. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उप्र के हेलीपैड पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बसन्तपुर आगमन व प्रस्थान के समय टीडी कालेज चौराहा सिविल लाइन से जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय तक सभी प्रकार के वाहनों(दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा ।
7. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उप्र के आगमन व प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहनों(दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) को टी0डी0 कालेज चौराहा से मिढ्ढी, एनसीसी तिराहा, तीखमपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
8. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उप्र के आगमन व प्रस्थान के समय सुखपुरा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) को बसन्तपुर मोड़ से 50 मीटर पहले रोका जायेगा ।
9. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उप्र के आगमन व प्रस्थान के समय बेरुआरबारी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) को बसन्तपुर तिराहे से 50मीटर पहले रोका जायेगा ।
क्षेत्राधिकारी यातायात
जनपद बलिया ।