3000 लीटर लहन किया नष्ट, 200 लीटर अवैध शराब बरामद

Spread the love

3000 लीटर लहन किया नष्ट, 200 लीटर अवैध शराब बरामद

सिकंदरपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब व्यवसायियों को गिरफ्तार किया। वही तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया तथा दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।

मुखबीर से सूचना मिली कि सिकंदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा में नदी के बीच में टापू पर सरपतों में छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इसके साथ ही कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे टापू पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तो जलेश्वर राजभर पुत्र स्व. शिवमंदिल राजभर तथा बिचारी बिन्द पुत्र स्व. सालिक बिन्द निवासीगण ग्राम लीलकर थाना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पांच प्लास्टिक की जरीकेन में दो सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद कर लिया। वहीं शराब बनाने का उपकरण 5 किलो यूरिया, 500 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसादर भी बरामद कर लिया। पुलिस छापेमारी के दौरान पांच अभियुक्त सरपतों में छुपकर भाग गये। मौके पर पुलिस टीम ने बड़े-बड़े ड्रमों में रखा गया तीन हजार लीटर लहन व अन्य शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध कच्ची शराब टापू पर छिपकर बनाते है तथा शराब में नौशादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाते है। जिससे कच्ची शराब में नशा तीव्र हो जाये। बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की बिक्री ज्यादा होती है। हम लोग चोरी छिपे शराब को बिहार राज्य में व आस पास के कस्बों में शराब ले जाकर बेच देते है जिसे बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *