गंगा नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत

Spread the love

गंगा नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत

मछली मारने गंगा के बाढ़ के छाड़न में गया था युवक

बलिया। दुबहड़ थाना के माधोमठ- बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा नदी के बाढ़ के छाड़न में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने गांव के लोगों के सहयोग से छानबीन के बाद शव को प्राप्त किया। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

मिली जानकारी के अनुसार माधव मठ बंधु चक निवासी गौरीशंकर खरवार (45) पुत्र गोपाल खरवार सोमवार की सुबह गंगा के बाढ़ के छाड़न में मछली मारने गया था। इसी बीच वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे। तब तक वह गड्ढायुक्त गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *