मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित हुई बलिया की रिया

Spread the love

*मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने किया सम्मानित*

*गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के माध्यम से करती है बुकिंग*

 बलिया। जिले के भृगु आश्रम निवासी रिया गुप्ता को मेकअप आर्टिस्ट के अवॉर्ड से लखनऊ में मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा नवाजा गया। इसकी जानकारी होने पर रिया के शुभचिंतकों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया। इसको लेकर जिले में हर्ष व्याप्त है।

बता दे कि स्मार्ट ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन 2024 द्वारा 18 मार्च को लखनऊ के होटल में आयोजित समारोह में बलिया के भृगु आश्रम निवासी रिया गुप्ता को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित कर  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। वर्ष 2023 में लखनऊ में ही आयोजित समारोह में अनुराग मेकअप मंत्रा द्वारा रिया को पुरस्कृत  किया जा चुका  हैं, जो बॉलीवुड के एक सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हैं। रिया ने बताया कि वह घर से ही ऑनलाइन जैसे गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से बुकिंग कर शादी विवाह सहित अन्य त्योहारों में महिलाओं एवं लड़कियों को मेकअप करने का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि वह गरीब एवं निर्धन लड़कियों का मेकअप नि:शुल्क करती है। अब तक वह चार-पांच निर्धन एवं गरीब लड़कियों का मेकअप कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी। कहा कि मेरे ब्यूटीशियन मामले में मेरे माता-पिता के साथ ही पूरे परिवार का सहयोग प्राप्त रहता है। जिसके कारण मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। कहा कि कोई भी महिला एवं लड़की मेरे मोबाइल नंबर 7398 51 9560 पर फोन कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। कहाकि मुझे आगे भी ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही मेकअप का काम करना है। मुझे किसी दुकान की आवश्यकता नहीं है। मुझे उन तमाम परिवारों तक पहुंचना है जहां ब्यूटीशियन नहीं पहुंच पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *