मांस की तस्करी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

Spread the love

मोपेड से बोरी में मांस, धारदार हथियार व दो नाली बंदूक बरामद

मनियर के रामपुर दक्षिणी का रहने वाला है युवक

दो युवकों ने शक होने पर बाइक से किया था पीछा

पकड़े गए युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के सामने मनियर-बलिया मार्ग के किनारे एक युवक को बुधवार को लोगों ने मांस की बोरी, धारदार हथियार व दो नाली बंदूक के साथ पकड़ा। जिसकी पहचान मोहम्मद इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी निवासी रामपुर दक्षिण थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में की गई।

बता दे कि पकड़ा गया युवक ने जैसे ही रामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बिना नंबर की मोपेड गाड़ी जैसे ही मोड़ा, वैसे ही मांस लदा बोरी, दो नाली बंदूक तथा धारदार हथियार सहित मोपेड खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि युवक का पीछा चार युवक जयनगर पर्वतपुर निवासी दो बाइक से कर रहे थे‌। उन युवकों पर मोहम्मद इसरार ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। तब तक आसपास के लोग जुट गए। उसकी बाइक पर मांस का बड़े-बड़े पीस देखकर लोग हैरत में पड़ गए। साथ ही बाइक पर बोरे में रखी दो नाली बंदूक भी पाई गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनियर पुलिस को दी ।मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने मोहम्मद इसरार को हिरासत में लिया तथा दोनाली बंदूक,मोपेड गाड़ी ,धारदार हथियार व मांस की बोरी सहित अन्य सामान अपने साथ लेकर थाने पर गए।

पीछा करने वाले युवकों की माने तो उन लोगों ने मोहम्मद इसरार को दो दिन से चेतावनी दे रहे थे कि इधर से मांस की तस्करी न करें। लेकिन वह झूठ बोल रहा था कि हम तस्करी नहीं कर रहे हैं। लेकिन शक होने पर युवकों ने उसका पीछा किया और उनका शक यकीन में बदल गया। मांस किस जानवर का है यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बाबत मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया की मांस एवं हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी है जो मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण का निवासी है। इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *