मनियर के वार्ड नंबर-14 में नाले में तब्दील हो जाती है सड़क
पानी निकासी की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
बलिया। नगर पंचायत मनियर के वार्ड नम्बर-14 में पानी निकासी की मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी मनियर मनोज कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर-14 (छोटकी पटखौली) में पानी निकास न होने के कारण बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उल्लेख किया गया है कि बस्ती से पानी निकासी के लिए जो नाला बना है, वह आधा अधुरा निर्माण कर छोड़ दिया गया है। जिससे सारा पानी नाले में ही जाम हो जा रहा है। जिसके वजह से नाले का पानी ओवर होकर सड़क लग जा रहा है। आदर्श नगर पंचायत मनियर के ईओ से विनय कुमार उर्फ मीटर सिंह ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005की भाग6(1)के तहत चार बिंदुओं की मांग किया। जिसमें एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक का आउटसोर्सिंग का टेंडर किन ठेकेदारों से कराया गया। जिनका नाम व पता और स्वीकृति दर, आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कितने कर्मचारियों की वेतन की मांग व सूची का विवरण और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का नाम, पदनाम व भुगतान किया गया। इसके अलावा वेतन माह का विवरण का भी मांग किया गया है। फर्म ठेकेदार द्वारा दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक का दिया गया मस्टरोल चार्ट सीट की मांग किया। ज्ञापन देने वालो में भाकपा-माले के नेता बशिष्ठ राजभर, बसंत कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, नन्द कुमार राजभर, रामप्रवेश मिस्त्री, बलिराम प्रजापति, विजय प्रजापति, विरेन्द्र तुरहा आदि रहे।