एचटी तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

Spread the love

एचटी तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

बलिया। मनियर कस्बा से सटे टीएस बंधे पर देवापुर चौराहे के पास एचटी विद्युत तार मंगलवार की रात अचानक टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने झुलसे युवक को पीएचसी मनियर पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब विद्युत तार टूटा तो उस रास्ते से किसी काम से कृपा शंकर प्रजापति 30 वर्ष पुत्र तिलक प्रजापति निवासी मनियर बस स्टैंड सरवार ककरघट्टी चपेट में आ गया और वह बगल के गड्ढे के पानी में गिर गया। ट्रिप होकर अचानक विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिससे युवक की जान तो बच गई, लेकिन गम्भीर रूप से झुलस गया।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

इनसेट…

विधायक का असर नहीं दिखा डॉक्टर पर
बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की दुर्व्यवस्था उस समय दिखता है जब कोई गंभीर मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचता है। जहां कोई डॉक्टर नहीं रहता। उसका इलाज फार्मासिस्ट के भरोसे होता है। यहां के प्रभारी दिग्विजय कुमार कभी कभार ही स्वास्थ्य केंद्र पर दिन में दिखायी दे देते हैं। रात में तो बिल्कुल नहीं रहते।उनके विरुद्ध तमाम धरना प्रदर्शन हुआ। यहां तक की विधायक केतकी सिंह ने लिखित शिकायत उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से किया था। बावजूद उक्त डाक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *