रंग व पिचकारी की दुकानें सजकर तैयार, चहलकदमी बढ़ी
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों संग लोगों ने की खरीददारी
बलिया। जैसे-जैसे होली नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में पिचकारी और रंगों के बाजार में गहमा गहमी बढ़ती जा रही है।बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पिचकारी और रंगों की खरीदारी करना शुरू कर दिया हैं। इस वर्ष भी चाइनीज पिचकारियां बाजार में देखने को नहीं मिल रही है। इस बार छोटा भीम, मोटू-पतलू के अलावा पहली बार अबीर-गुलाल उड़ाने वाली बंदूक बाजार में आ गई है, जो इवेंट बंदूक की भांति अबीर-गुलाल को उड़ाने का काम करेगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की पिचकारियां बाजारों में बिकना शुरू हो गया है।
होली का त्योहार इस वर्ष 25 मार्च को होना सुनिश्चित है, जो महज छः दिन शेष रह गया है। होली को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में रंगों और पिचकारी की दुकानें सज कर तैयार हो गई है। दुकानों पर छोटा भीम, मोटू-पतलू, बंदूक सहित विभिन्न प्रकार की पिचकारियां देखने को मिल रही है। पहली बार अबीर-गुलाल उड़ाने वाली बंदूक बाजार में आ गई है, जो इवेंट बंदूक की भांति अबीर-गुलाल को उड़ाने का काम करेगी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के मुखौटा भी दुकानों पर देखने को मिल रहा है। इस दौरान बच्चें अभिभावकों के साथ मनपसंद रंग व पिचकारियों की खरीददारी करने पहुंच रहे है। वहीं अभिभावक साबुनदाना, आलू के चिप्स व पापड़ सहित अन्य खाद्य पदार्थो की खरीददारी की। इसके अलावा घरों को सजाने के लिए पर्दा, पैर पोछने वाला पैड, सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी की। उधर,
दुकानों पर ग्राहकों की बढ़ रही भीड़ को देख दुुकानदारों के चेहरे खिलखिलाने लगे है। रंग विक्रेता दीना नाथ ने बताया कि अब ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। एक-दो दिन में ग्राहकों की और भीड़ बढऩे की उम्मीद है। बताया कि इस बार शादी इवेंट की तरह अबीर उड़ाने वाली बंदूक आई है। जिसकी कीमत 300 रुपए है।