जिंदगी की जंग हार गए शिक्षक अली अख्तर
बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा पर तैनात प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान को सोमवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ। जिन्हें तत्काल परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गई। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। अली अख्तर विनम्र, नेक दिल इंसान व शालीनता के प्रतीक थे। शिक्षक अली अख्तर खान का पवित्र रमज़ान माह में चले जाना हृदय विदारक है।
बलिया शहर से सटे बहेरी निवासी प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान रोज की तरह सोमवार को स्कूल गये थे। सब कुछ ठीक था। रात में उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और जिन्दगी की जंग हार गये। उनके इंतकाल की सूचना मिलते ही शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। व्यवहार कुशल व्यक्तित्व वाले प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान की गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए शिक्षक प्रार्थना कर रहे है।