निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व राज्यमंत्री आनंद

Spread the love

निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व राज्यमंत्री आनंद

दुबहड़, सोनवानी व बैरिया उपकेन्द्र से हो रही भारी कटौती

शहर में 24 व ग्रामीण में 28 घण्टे में नहीं बदले जा रहे ट्रांसफर

बलिया। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों सहित बैरिया में बदहाल विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रूप से संचालित कराने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शुक्रवार की देर शाम प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर वार्ता की और पत्रक सौंपा। बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश सरकार का दायित्व ग्रहण करने के उपरांत घोषणा की गई थी कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति संचालित की जाएगी।

यह भी घोषणा किया था कि विद्युत ट्रांसफार्मर के फूंक जाने पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में मरम्मत कर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र नगर के विद्युत वितरण खंड द्वितीय अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र दुबहड़ एवं विद्युत वितरण खंड चतुर्थ अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र सोनवानी तथा बैरिया से संचालित होने वाली विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है। जिसके कारण इन गांवों के ग्रामीणों, व्यापारियों तथा छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई गांवों के ट्रांसफार्मर जल जाने पर 20 दिन के बाद तक भी मरम्मत कर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका है। वर्तमान स्थिति में विद्युतकर्मियों की घोर लापरवाही व दलालों के माध्यम से अवैध धन उगाही के कारण पूर्व के सपा व बसपा सरकार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण आम जनमानस में प्रदेश सरकार के विरुद्ध आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है। पूर्व राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से अनुरोध किया कि बलिया विधानसभा क्षेत्र व बैरिया में विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रूप से संचालित किए जाने एवं जनहित सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए विद्युतकर्मियों को निर्देशित किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *