आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने का अचूक हथियार है जन जागरुकता :- प्रो राम शरण
बलिया। आपदा प्रबंधन जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नगर स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में दूसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के सभी महाविद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों के साथ चिलकहर, रसड़ा, नगरा, नवानगर तथा पंदह विकास खंड से प्राथमिक विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों को जिला प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर रामशरण यादव व डॉ अभिषेक मिश्र जिला सर्विलांस अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रो रामशरण यादव ने कहाकी जन जागरूकता को हथियार बनाकर आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।डॉ अभिषेक मिश्र ने प्राथमिक उपचार, सर्प दंश के साथ हिट वेव के बारे में बताया।
डॉ उज्जवल प्रकाश ने सीपीआर के बारे में विस्तार से बताया।जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में लोगो को प्रशिक्षित किया। संजय कुमार द्वितीय अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए बतलाया। राजेश कुमार यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने आपदा से होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जाए ।इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक हिमांशु गुप्ता द्वारा आपदा विषय पर प्रकाश डाला गया, स्कूल सुरक्षा वीडियो के माध्यम से विषय का प्रस्तुतीकरण किया गया। रेड क्रॉस से शैलेंद्र पांडेय ने अतिवृष्टि से होने वाले नुकसान तथा उसके बचाव के तरीकों को बताया। जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक नितेश पाठक ने वज्रपात के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। आभार जिला आपदा विशेषण पीयूष सिंह ने व संचालन जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने किया।