बीजेपी कार्यालय पर सम्पन्न हुई पदाधिकारियों की बैठक
बलिया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर 72 बलिया लोकसभा संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं आज़मगढ़ क्लस्टर के प्रभारी सूर्यप्रताप शाही रहे।
बैठक में श्री शाही ने संचालन समिति में सम्मिलित सभी विभागों के संयोजकों एवं सह संयोजकों से एक-एक कर चुनावी तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया और समस्याओं को सुना तथा विस्तृत निर्देश दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत समिति के सभी जिम्मेदारों को पेंच कसा। कहा कि तैयारी कागजी नहीं चलेगी धरातल पर कार्य करें। कहा कि देश मे मोदीजी की लहर चल रही हैं, लेकिन हमें अति आत्म विश्वास में न रहकर चुनाव की बूथ स्तर पर विस्तृत तैयारी करनी होगी। कहा कि आज से चुनाव का बिगुल बज गया हैं जो पूरे देश में ढाई माह तक चलेगा। इस दौरान हमें व्यक्तिगत कार्यों पर देश हित मे पार्टी के दायित्यों की वरीयता देनी होगी, तभी हम मोदीजी के नेतृत्व में 400 प्लस के लक्ष्य के साथ तीसरी बार लोक कल्याणकारी सरकार का गठन कर पाएंगे। उन्होंने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सभी अभियानों की समीक्षा किया। एक कुशल राजनैतिक अभिभावक के रूप में कार्यकर्ताओं को आत्म विश्वास एवम जोश भरने से नहीं चूके। लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा प्रबंधन समिति अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रही हैं। कहा कि अपने मजबूत संगठन एवम रणनीति के बदौलत बलिया लोकसभा सीट ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं के मेहनत व प्रयास से बलिया जिले से संबंधित तीनों लोकसभा क्षेत्र बलिया, सलेमपुर , घोषी में ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। बैठक में लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही , लोकसभा सह संयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव , जिला महामंत्री प्रदीप सिंह सहित विधानसभा बैरिया , बलिया , फेफना , मुहम्मदाबाद व जहूराबाद के सभी मंडल अध्यक्ष , मंडल प्रभारी एवम समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।