दहेज हत्या में पति, सास व ससुर गिरफ्तार

Spread the love

13 मार्च को फांसी लगाकर विवाहित ने दी थी जान

मई 2023 में सतेंद्र के संग शोभा की हुई थी शादी

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस ने शनिवार को केवरा बाजार के पास से पति सतेन्द्र गोंड पुत्र शिवमंगल गोंड, ससुर शिवमंगल पुत्र स्व नन्दजी गोंड तथा सास शान्ति देवी पत्नी शिवमंगल निवासी केवरा, थाना बांसडीह, बलिया को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया जमालपुर गांव निवासी तारकेश्वर गोंड की पुत्री शोभा की शादी बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा निवासी सत्येंद्र गोंड के साथ में मई 2023 में हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद से ही पारिवारिक कलह शुरू हो गया था। जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही पंचायत भी हुई थी। इसी बीच सतेंद्र गोंड की पत्नी शोभा देवी ने 13 मार्च को अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतका की सास गांव के एक बच्चे के मुंडन संस्कार में गई हुई थी। वही, उसके ससुर सब्जी की दुकान पर थे। पति केवरा बाजार में सब्जी तौलने के काम में गया था। मृतका के पति ने बताया कि करीब दस बजे के आसपास बाजार से ही अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने फोन काट कर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब दीवार फांदकर अंदर घुसा तो देखा कि शोभा फंदे से झूली हुई है। शायद उसमें जान बची हो यह सोचकर उसने उसे फंदे से नीचे उतारा और चिकिसक को बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस मामले में मृतका के पिता तारकेश्वर शाह निवासी जमालपुर थाना बैरिया ने दामाद, सास व ससुर के विरूद्ध दिए नामजद तहरीर में अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते वर्ष 15 मई में उनकी पुत्री शोभा का विवाह सतेंद्र के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसके साथ ससुराल में दुर्व्यवहार किया जाने लगा था। जिसकी उसने शिकायत भी की थी। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। अभी कुछ दिन पूर्व ही मृतका के ससुराल व मायके वालों के बीच इसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी। जिसमें सुलह समझौता होने के बाद मृतका मायके से ससुराल वापस रहने आई थी। लेकिन अचानक इस घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। इस मामले में मृतका के पिता के तहरीर पर पुलिस ने दामाद, सास व ससुर के विरुद्ध डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *