आरके मिशन के बच्चों ने किया पौधारोपण

Spread the love

आरके मिशन के बच्चों ने किया पौधारोपण

मुझे मत काटो दु:खता है का किया भावपूर्ण मंचन

बलिया। वन महोत्सव दिवस के उपलक्ष में आरके मिशन स्कूल सागरपाली, बलिया में कक्षा दसवीं की छात्रा अनन्या मिश्रा एवं विशाखा गिरी द्वारा प्रार्थना स्थल के मंच पर वृक्ष के रूप में खड़े होकर ”मुझे काटो मत दु:खता है” संदेश देते हुए बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में विद्यालय के छात्रों द्वारा सागरपाली गांव में घूमकर पौधरोपण किया गया।

सर्वप्रथम सागरपाली ग्राम स्थित प्रसिद्ध माताजी के मंदिर के पास पहुंचकर बच्चों ने माताजी को प्रणाम किया तथा नीम एवं गुड़हल के पौधे का रोपण किया। वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए अनामिका, प्रिया, अंजली, निशांत, यश कुमार, मुकेश यादव, आकाश चतुर्वेदी, सत्या गुप्ता, दुर्गा सिंह, रौनक, राधा, रतन इत्यादि छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस प्रकार सागरपाली गांव के कई सार्वजनिक स्थल पर नीम, पीपल, बरगद, आम, अमरूद, अशोक, करी पत्ता इत्यादि का पौधरोपण किया। गांव के कई लोगों को पौधा देते हुए उन्हें लगाने के लिए प्रेरित किया गया। गांव के लोग भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण का आनंद ले रहे थे। आरके मिशन स्कूल द्वारा वृक्षारोपण का यह बड़ा ही खूबसूरत आह्वान है। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि वह एक महीना तक ऐसे ही बच्चों द्वारा समय-समय पर पौधरोपण कराएंगे एवं ”वृक्षारोपण जागरूक अभियान” कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रशांत मौर्य, हरिओम, सुनील मिश्रा, रंजना राय, संतोष कुमार, करमजीत गुप्ता एवं कंचन मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *