18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न चलाने दे वाहन: टीएसआई

Spread the love

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न चलाने दे वाहन : टीएसआई

यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

बलिया। यातायात पुलिस बलिया द्वारा यातायात प्रभारी समद खान के नेतृत्व में शनिवार को डॉक्टर रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यामन्दिर रामपुर उदयभान, जनपद बलिया में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं के वाहन न चलाये जाने व यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। उधर उनि रूद्र प्रताप मल्ल, यातायात सिकन्दरपुर बलिया द्वारा इनक्रेडिबल एकेडमी सिकन्दरपुर, बलिया में छात्र/छात्राओं और टीचर्स को सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत नाबालिकों को वाहन न चलाने देने हेतु जागरूक किया गया व यातायात नियम संबंधी नोटबुक प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *