तीन भाइयों ने की थी बहन की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार

Spread the love

तीन भाइयों ने की थी बहन की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार

घटना में प्रयुक्त विक्रम टेम्पो व अन्य सामान बरामद

भाइयों की बात न मानना बहन को पड़ा भारी

बहन किसी युवक से करती थी बात, भाइयों को लगा नागवार

[4/14, 2:22 PM] Mohammad Saif Ali Khan:

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

[4/14, 2:36 PM] Mohammad Saif Ali Khan:
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

L
o
a
d
i
n
g

साड़ी बांधकर पहले की हत्या, फिर मुंह पर बैटरी वाला डाला तेजाब

बालखण्डी बाबा मंदिर पुलिया के पास साड़ी में बांधकर फेंक दिया था शव

बलिया। बांसडीह पुलिस ने बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ मंदिर के पास स्थित पुलिया के पास शव फेंकने के मामले में शनिवार को आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर संबंधीत धाराओं में चालान कर दिया। जबकि एक आरोपी भाई अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आपको बता दे कि 19 जून 2024 को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ मंदिर के पास स्थित पुलिया के पास एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त कुमारी लीलावती 17 वर्ष पुत्री स्व पतरू राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया के रूप में की गई। पुलिस के तहकीकात में पता चला कि मृतका लीलावती किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। जिसकी जानकारी उसके भाई बिकाऊ राजभर, जोगिन्दर राजभर, रविन्दर राजभर पुत्रगण स्व पतरु राजभर को हुई तो इन लोगों द्वारा आपत्ति करते हुए बात करने से मना किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी किशोरी लगातार बात करती रही। जिससे नाराज होकर तीनों भाइयों ने मिलकर साड़ी से बांध कर उसकी हत्या किया। फिर पहचान छिपाने के लिये चेहरे पर बैटरी वाला तेजाब का पानी डालकर चेहरे को परिवर्तित कर दिया। इसके बाद शव को साड़ी में बांधकर विक्रम टैम्पो से तीनों भाई एक साथ ले जाकर बांसडीहरोड थाना के बाबा बालखण्डी मंदिर पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया था। शव की शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस ने पांच जुलाई 2024 को ग्राम चौकीदार की तहरीर पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। इसी क्रम में बांसडीह पुलिस ने शनिवार को बिकाऊ राजभर एवं जोगिन्दर राजभर पुत्रगण स्व पतरु राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वही हत्या में कारित
एक साड़ी, एक प्लास्टिक की प्रयुक्त तेजाब बोतल व विक्रम टेम्पो बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *