
अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
बलिया। अपर जनपद न्यायाधीश हरीश कुमार एवं अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट प्रथम सुश्री गार्गी शर्मा द्वारा गुरुवार की शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा जेल अस्पताल, पाठशाला व किशोर बैरक सहित समस्त बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से वार्ता की गई। वार्तालाप के दौरान बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। जेलर जिला कारागार को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सकें।