
ददरी मेला पर इस साल लग सकता है ग्रहण
एसडीएम के अड़ियल रवैये से नपा चेयरमैन खफा
बलिया। विगत वर्ष ददरी मेला-2023 के आयोजन व्यवस्था के कार्यों की स्वीकृति आत्रेय मिश्रा तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा नहीं किये जाने के कारण कराये गये कार्यों पर ग्रहण लग गया है। स्वीकृति नहीं होने के स्थिति में आगामी ददरी मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान के आयोजन में काफी समस्या आने वाली है।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने इस विषय पर बताया कि बलिया के परम्परा में प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं ददरी मेला का आयोजन होता है। जिसके क्रम में 2023 ददरी मेला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान का आयोजन नगर पालिका परिषद, बलिया द्वारा किया गया, जिसमें कई व्यवस्थाओं, स्नान मार्ग का निर्माण, घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, स्नानार्थी शिविर, शौचालय आदि एवं ददरी मेला भारतेन्दु मंच निर्माण व्यवस्था, बिजली आपूर्ति एवं मार्ग, सफाई आदि के कार्यों के स्वीकृति आत्रेय मिश्रा तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी-बलिया के द्वारा नहीं दिया गया है। स्वीकृति न होने के स्थिति में इस वर्ष के ददरी मेला एवं स्नान के आयोजन के व्यवस्था कार्य पर व्यापक असर पड़ेगा तथा आयोजन में काफी कठिनाइयां आयेंगी। आत्रेय मिश्रा तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अधिकारी से स्वीकृति के लिए कई बार सम्पर्क किया गया है, लेकिन अधिकारी के अड़ियल व्यवहार के कारण स्वीकृति की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पा रही है। जिस कारण इस वर्ष आयोजन में पूर्ण कार्यों के स्वीकृति न होने के स्थिति में काफी कठिनाइयां आयेंगी।





