
कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने किया स्वागत, की स्वस्थ होने की मंगलकामना
रसड़ा। रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह अमेरिका से इलाज कराकर करीब तीन माह बाद बुधवार को स्वस्थ होकर लखनऊ के रास्ते रसड़ा होते हुए पैतृक गांव खनवर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बुके देकर अभिवादन किया तथा उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना कर शुभाशीष दिया। कार्यकर्ताओ व शुभचिंतकों ने विधायक उमाशंकर सिंह का नदौली वार्डर, पकवाइनार, रसड़ा, सिंगही, राघोपुर सहित पैतृक गांव खनवर तक उनका अभिवादन किया। बता दे कि अप्रैल माह में उमाशंकर सिंह की सिर में दर्द होने पर उन्हें दिल्ली में उपचार कराया गया। लेकिन तबीयत में विशेष सुधार न होने पर वह परिजनों संग समुचित उपचार के लिए अमेरिका चले गए थे, जहां से तीन माह बाद उपचार कराकर स्वदेश लौटे।
स्वस्थ होकर तीन माह बाद गांव लौट एमएलए उमाशंकर
कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने किया स्वागत, की स्वस्थ होने की मंगलकामना
रसड़ा। रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह अमेरिका से इलाज कराकर करीब तीन माह बाद बुधवार को स्वस्थ होकर लखनऊ के रास्ते रसड़ा होते हुए पैतृक गांव खनवर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बुके देकर अभिवादन किया तथा उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना कर शुभाशीष दिया। कार्यकर्ताओ व शुभचिंतकों ने विधायक उमाशंकर सिंह का नदौली वार्डर, पकवाइनार, रसड़ा, सिंगही, राघोपुर सहित पैतृक गांव खनवर तक उनका अभिवादन किया। बता दे कि अप्रैल माह में उमाशंकर सिंह की सिर में दर्द होने पर उन्हें दिल्ली में उपचार कराया गया। लेकिन तबीयत में विशेष सुधार न होने पर वह परिजनों संग समुचित उपचार के लिए अमेरिका चले गए थे, जहां से तीन माह बाद उपचार कराकर स्वदेश लौटे।