समारोह में नशा सेवन बनता जा रहा फैशन: बब्बन विद्यार्थी
बलिया। लत लग जाना ही नशा है। कोई भी नशा जीवन के तमाम खुशियों को छीन लेता है। नशेड़ी व्यक्ति के पास से धन-दौलत, जमीन-मकान के साथ अपनी पहचान, इज्जत, स्वाभिमान सब कुछ बिक जाता है। बचता है तो सिर्फ अपनी बर्बादी।
यह बातें अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर बुधवार को मीडिया सेंटर अखार पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शहर हो या गांव किसी भी समारोह में नशा सेवन एक फैशन बनता जा रहा है। आज हिंसा, बलात्कार, एक्सीडेंट एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आदि नशा के उन्माद में ही हो रहें हैं। किसी भी समाज एवं देश के लिए नशा घातक है। युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। श्री विद्यार्थी ने कहा कि जीवन में सक्रिय रहकर एवं दृढ़ प्रतिज्ञ होकर नशा की लत को छुड़ाया जा सकता है।