कूटरचना के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश
प्रबन्धक ने मूल पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिया आदेश
बलिया। विकास खण्ड-बेलहरी, बलिया के अन्तर्गत विश्वनाथ तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरुपुर, बलिया में सहायक अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत दशरथ मिश्र के छपरा दुबहड़ निवासी जय प्रकाश मिश्र पुत्र स्व महावीर मिश्र द्वारा अपने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति विकल्प पत्र पर संस्था प्रबन्धक महेश प्रताप तिवारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पत्रावली प्रस्तुत करते हुए उसे स्वीकृत करा लिया गया था। इसी प्रकरण में श्री मिश्र को प्रबन्ध समिति ने निलंबित भी किया था। संस्था प्रबंधक द्वारा कूटरचना पर आधारित स्वीकृत की गई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के निरस्तीकरण किए जाने हेतु उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ को प्रेषित किए गए पत्र 30 मई 2024 के क्रम में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ द्वारा अपने पत्र 22 जून 2024 के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को जांच कर आख्या एवं संस्तुति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। वही संस्था के प्रबंधक द्वारा 24 जून 2022 के माध्यम से जय प्रकाश मिश्र सहायक अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को उनके मूल पद पर शेष कार्यकाल के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करते हुए विभागीय कार्यों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं।