किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला पकड़ता जा रहा तूल

Spread the love

बांसडीहरोड के एक गांव का है मामला

किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला पकड़ता जा रहा तूल

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महाबीर चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों समर्थक पीड़ित के परिजनों से मिला और कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। पीड़िता को अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस महकमा की होगी।
ततपश्चात स्थानीय बाजार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर से कहाकि किशोरी के दुष्कर्म के मामले में शासन प्रशासन को कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके और आमजन को न्याय के प्रति भरोसा दिलाया जा सके। कहा कि योगी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान व महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी ले रहे हैं, लेकिन योगी की गारंटी कहां हैं। कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों पर योगी का बुलडोजर कब चलेगा। कहा कि योगी का बुलडोजर एक खास समुदाय के लोगों पर ही चलता है। आखिर उक्त आरोपियों के घर के उपर कब बुलडोजर चलेगा। बताते चले कि बीते दिनों थाना क्षेत्र की एक गांव की एक किशोरी दुकान पर घरेलू सामान खरीदने घर से निकली थी। लेकिन वह घर नहीं पहुँची। काफी खोजबीन के बाद गायब किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सुचना दी। इसी बीच दूसरे दिन किशोरी मार्ग पर अचेत मिली। किशोरी के परिजनों ने बताया कि मामले में अन्य कई लोग शामिल है, जिनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर महाबीर चौधरी, पुर्व प्रधान द्वारिका बिंद, उमाशंकर यादव, मनीष कश्यप, अर्जुन बिंद, हरि मोहन, पुर्व प्रधान अशोक राम आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *