
बाइक पलटने से मासूम सहित तीन घायल
रसड़ा। रसड़ा -टीकादेवरी मार्ग के नफरेपुर के समीप बुधवार को अचानक बाइक पलट गई। जिस पर सवार अनुष्का (6माह), सावित्री देवी (50) तथा शिवनारायण (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां से हालात नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शिवनारायण महिला व मासूम को लेकर बाइक से गांव नगपुरा जा रहे थे, तभी अचानक बाइक बेकाबु होकर सड़क पर पलट गई। समाचार लिखे जाने तक घायलों के गाँव का पता नहीं चल सका था।