बंदरों के आतंक से नगरवासियों को मिली निजात

Spread the love

बंदरों के आतंक से नगरवासियों को मिली निजात

चार खूंखार बंदरों को बिहार से आई टीम ने पिजरे में किया कैद

बलिया। मनियर नगर पंचायत में बंदरों के आतंक से खौफ में जी रहे नगरवासियों को बुधवार को निजात मिली। जब बिहार से आई सात सदस्यी टीम ने चार खूंखार बंदरों को पकड़ने के बाद पिजरे में कैद किया।
बता दे कि मनियर कस्बा में करीब एक सप्ताह से बंदरों का आतंक इतना फैल गया था कि लोग अपने अपने घरों में दिन-रात दुबके हुए रह रहे थे। इसकी खबर जब समाचार पत्रों में छपी तो बुधवार की सुबह मैरवा जनपद सिवान बिहार से पहुंची सात सदस्यीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चार खूँखार बंदरों को पकड़कर पिंजड़े में कैद किया। टीम ने कहा कि कही अन्यत्र जगह छोडा़ जाएगा।






बता दे कि मनियर कस्बा निवासी शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, सुनीता कुमारी पुत्री श्रीराम तुरहा ,प्रेम लता देवी, शैल देवी, राजु तुरहा, इश्तियाक अहमद, रमेश कुमार सहित करीब एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया था। जिसमे सुनीता को 80 टांका लगा था। बंदरो से भयभीत नगरवासियों ने उप जिलाधिकारी बांसडीह व ईओ से लिखित व दूरभाष पर बार-बार शिकायत कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि संकल्प सिंह ने बंदरों को पकड़ने वाली टीम से सम्पर्क कर बुलाया। बंदर पकड़ने वाली टीम में शहाबुद्दीन, मकसूद, नसरूदीन, एहसान अली, साहिल, इस्तियाक अली, इंतियाज अली रहे। इस बाबत ईओ मनियर मनोज पाण्डेय ने बताया कि बिहार की टीम को बुलाकर बंदरों को पकड़वाया जार रहा है, उनके आतंक से नगर पंचायत को मुक्ति दिलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *