
मुफ्त के बजाय 500 रुपए लेकर बच्चों को दिया जा रहा टैबलेट*
*महाविद्यालय योगी सरकार की योजना को कर रहा बदनाम*
*अवैध वसूली का वीडियो सोशलमीडिया पर हो रहा वायरल*
बलिया। योगी सरकार में सरकारी योजनाओं को पलीता कैसे लगाया जाता है और योजनाओं के नाम पर आर्थिक शोषण कैसे किया जाता है यह देखने को मिला बलिया जिले के जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव में। जहां योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुफ्त टैबलेट योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट छात्रों को मुफ्त में वितरित किया जाने वाला टैबलेट 500 रुपया प्रति छात्र अवैध वसूली का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव में छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए चार कैश काउंटर बनाए गए हैं। जिनमें काउंटर नंबर एक पर विजय शंकर तिवारी जो बीए पार्ट वन, बीएससी- एजी, काउंटर नंबर दो पर विनोद सिंह- बीए पार्ट -2 और एम.ए के छात्रों का, काउंटर नंबर 3 पर विनोद गुप्ता बीटीसी बी एड,एम एड व काउंटर नंबर चार पर एल एल बी की फीस ली जाती है।जबकि वायरल वीडियो में अंगद प्रसाद गुप्ता -प्राचार्य एवं बृजेश प्रसाद गुप्ता बतौर अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। ये दोनों लोग पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्राएं स्वीकार कर रही हैं कि उनसे टैबलेट रजिस्ट्रेशन के लिए सभी से 500 रुपया लिया गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक डॉ धर्मात्मानंद से बात करने पर उनके द्वारा फोन काट दिया गया और मोबाइल स्विच ऑफ़ कर दिया गया।
—–
– कुछ छात्रों का फीस पांच से 10 हज़ार रुपये बकाया था। जिसे काउंटर पर जमा कराया गया है। जब सभी छात्रों से 500 रुपए ही क्यों वसूले गए। इस बात पर वह जवाब नहीं दे पाए।
*अंगद प्रसाद गुप्ता,प्राचार्य*
——
– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टेबलेट वितरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को किसी तरीके का शुल्क नहीं देना होता है ।जिस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ वसूली की गई है उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
*-प्रो संजीत कुमार गुप्ता, कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय*
—–
– मामले की जानकारी हुई है। इसकी जांच सम्बन्धित नोडल अधिकारी को दिया गया है। यह एक गम्भीर मामला है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, बलिया*





