हुकुमछपरा गंगा घाट के उस पार नदी में किशोरी का उतराया मिला शव

Spread the love

सोमवार को घर से नाराज होकर लापता हो गई थी किशोरी

श्रेया ओझा के रूप में पिता ने की शिनाख्त

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट के सामने नदी उस पार मंगलवार की शाम नदी में किशोरी की शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मछली मार रहे मछुआरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस देर शाम शव को खिचवाकर नदी इस पार लाई। कुत्तों ने शव को क्षत- विक्षत कर दिया था। युवती की शिनाख्त रूद्रपुर निवासी श्रेया ओझा 16 वर्ष पुत्री अवधेश ओझा के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर निवासी अवधेश ओझा की बेटी 10 जून की दोपहर एक बजे घर से लापता थी। पिता ने इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी। इसी बीच मंगलवार की शाम हुकुमछपरा घाट के उस पार मछली मार रहे मछुआरों ने उतरायी लाश को देख ग्रामीणों को सूचना दी। यह खबर जंगल में आग लगने की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहने हुए कपड़े के आधार पर लापता श्रेया ओझा के पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त बेटी के रूप में किया। पुलिस से शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी। घर से नराज होकर लापता होना बताया जा रहा है।

हुकुमछपरा गंगा घाट के उस पार नदी में किशोरी का उतराया मिला शव

सोमवार को घर से नाराज होकर लापता हो गई थी किशोरी

श्रेया ओझा के रूप में पिता ने की शिनाख्त

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट के सामने नदी उस पार मंगलवार की शाम नदी में किशोरी की शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मछली मार रहे मछुआरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस देर शाम शव को खिचवाकर नदी इस पार लाई। कुत्तों ने शव को क्षत- विक्षत कर दिया था। युवती की शिनाख्त रूद्रपुर निवासी श्रेया ओझा 16 वर्ष पुत्री अवधेश ओझा के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर निवासी अवधेश ओझा की बेटी 10 जून की दोपहर एक बजे घर से लापता थी। पिता ने इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी। इसी बीच मंगलवार की शाम हुकुमछपरा घाट के उस पार मछली मार रहे मछुआरों ने उतरायी लाश को देख ग्रामीणों को सूचना दी। यह खबर जंगल में आग लगने की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहने हुए कपड़े के आधार पर लापता श्रेया ओझा के पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त बेटी के रूप में किया। पुलिस से शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी। घर से नराज होकर लापता होना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *