
नगर के आठ चौराहों पर लगाए गए 32 सीसीटीवी कैमरे*
*अब नगर में यातायात व्यवस्था होगी चुस्त दुरुस्त*
*यातायात विभाग कार्यालय से होगी सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग*
*यातायात के साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर कसेगा नकेल*
*भरौली चौराहे पर भी लगाए गए तीन सीसीटीवी कैमरे, एक लगाना शेष*
*15 लाख रुपए की लागत से यातायात विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे*
*अब कहीं भी वाहन खड़ाकर जाम लगाना पड़ेगा महंगा*
श्रवण कुमार पांडेय

बलिया। यातायात विभाग द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने तथा जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर के आठ चौराहों पर 15 लाख रुपए की लागत से 32 कैमरे लगवाए गए हैं। जिनकी मॉनिटरिंग यातायात कार्यालय से आरम्भ कर दिबगी है। इसके अलावा बिहार एवं यूपी के बॉर्डर स्थित भरौली गोलंबर पर भी तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जबकि एक कैमरा लगवाना शेष बाकी है।
आपको बता दें कि नगर में लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने तथा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही नगर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यातायात विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से नगर के आठ चौराहों पर 32 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें कुंवर सिंह चौराहे पर चार, टीडी कॉलेज चौराहे पर चार, चिंटू पांडेय चौराहे पर चार, विजईपुर तिराहे पर चार, विष्णु धर्मशाला चौराहे पर चार, विशुनीपुर चौराहे पर चार, रेलवे स्टेशन चौराहे पर चार, सतीश चंद्र कॉलेज माल गोदाम चौराहे पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा यूपी- बिहार के बॉर्डर स्थित भरौली चौराहे पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जबकि एक सीसीटीवी कैमरा के कतिपय कारण से लगाना शेष है। इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग यातायात कार्यालय से की जाएगी। इन सीसीटीवी कैमरों से जहां यातायात विभाग को नगर में जाम कहां लग रहा है वहां फोर्स भेज कर यातायात व्यवस्था संचालित करने में सहूलियत मिलेगी। वहीं बाइक चोरी, लूट, छिनैती, चैन स्केचिंग व अपराध आदि पर भी नजर रहेगी। इससे इन अपराधियों को भी पकड़ने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी। इस बाबत यातायात प्रभारी बलिया समद खान ने बताया कि नगर के आठ चौराहों पर 15 लाख रुपए की लागत से 32 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा भरौली गोलंबर पर भी चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके लगने से जहां यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी। वहीं अपराध एवं अपराधियों पर भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नकल कसेगा।





