
स्कार्पियो की टक्कर से अधेड़ समेत दो जख्मी
पहले सड़क किनारे खड़े युवक में स्कार्पियो ने मारी टक्कर, फिर दीवार में टकराई
बलिया। मनियर मार्ग पर आदमपुर चट्टी के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े व अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पारस राम पुत्र शिवराम निवासी ग्राम विलासपुर मैरवा बिहार ने बलिया निवासी एक व्यक्ति को अपनी स्कार्पियो बेच दिया था। जिसके कागज को ट्रांसफर करने के लिए वह बुधवार को जीराबस्ती स्थित आरटीओ ऑफिस पर गाड़ी को ट्रांसफर करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी को खरीदने वाला व्यक्ति ही चला रहा था। जैसे ही वह सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर चट्टी के समीप पहुँचा कि अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े आदमपुर निवासी मुन्ना सिंह 40 वर्ष पुत्र हरिशंकर सिंह को टक्कर मारते हुए दीवार में टकरा गई। हादसे में गाड़ी पर बैठे बिहार निवासी पारस राम 55 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया।