खेजुरी गांव में दिनदहाड़े युवक की हत्या, हड़कम्प

Spread the love

खेजुरी गांव में दिनदहाड़े युवक की हत्या, हड़कम्प

धारदार हथियार से युवती के परिजनों ने घटना को दिया अंजाम

दिनदहाड़े युवती के घर में युवक का घुसना पड़ा भारी

खेजुरी थाने के सामने मृतक का है घर, भाई थाने में देता है गार्ड की ड्यूटी

मृतक कई मामलों बताया जा रहा है आरोपी

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थान के एक मकान के पास गुरूवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। जिसके बाद हड़कम्प मंचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, सीओ सिकंदरपुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक की शिनाख्त बृजेश सिंह (26) पुत्र परमात्मानंद सिंह निवासी खड़सरा शहरपलिया थाना खेजुरी के रूप में की गई। घटना के पीछे एक युवती के घर में दिनदहाड़े घुसकर अय्याशी करना बताया जा रहा है। जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की मकान खेजुरी थाने के सामने है।






मिली जानकारी के अनुसार खड़सरा शहरपलिया निवासी बृजेश सिंह गुरुवार की दोपहर गांव के काली मंदिर के पास एक युवती के मकान में दिनदहाड़े घुस गया। यह देख युवती के परिजन आगबबूला हो गए। इसके बाद धारदार हथियार से वार कर बृजेश की हत्या कर घर के बाहर फेंक दिया था। इसी बीच बगल से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने खेजुरी पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मौके पर दलबल के साथ पहुंच गई, जहां देखा कि युवक जिंदा है। उन्होंने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जिसकी जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आचरण का गलत आदमी था और बदमाश भी था। मृतक कई मामलों में आरोपी भी था। सवाल यह उठता है कि क्या युवक स्वयं युवती के घर गया था या युवती ने परिजनों के कहने पर युवक को अपने घर बुलाया था, ताकि परिजन घटना को आसानी से अंजाम दे सकें। यह तमाम यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में कौद रहे है। खैर मामला जो भी हो पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर युवती के परिजन फरार चल रहे है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *