सांसद के नाम से फर्जी लेटर बनाकर किया वायरल
चुनावी सरगर्मियों के बीच वायरल लेटर ने टेंपो किया हाई
फर्जी लेटर बनाने व वायरल करने वाले के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए सांसद ने एसपी से किया अनुरोध
बलिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 72 लोकसभा बलिया में चुनावी सरगर्मियां तेज है। बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर और सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के बीच एक तरफ जहां कांटे की टक्कर है। वहीं दूसरी तरफ बहन मायावती लल्लन सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है। इसबीच किसी ने वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हस्ताक्षरयुक्त फर्जी लेटर बनाकर उसे वायरल कर दिया। जिससे चुनावी टेंपो हाई हो गया है, हालांकि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इसको फर्जी लेटर बताते हुए एसपी देवरंजन वर्मा को फर्जी लेटर बनाने वाले व उसे वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। हालांकि इस तरह का वाहियात मजाक कौन किया? अभी तक पता नहीं चल सका है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रेषित फर्जी लेटर लिखा गया है कि बलिया से सांसद नीरज शेखर को टिकट दिए जाने के कारण यहां के लोग खासे नाराज है। ऐसे में मोदी जी के 400 पार का सपना चकनाचूर हो सकता है। लेटर वायरल होने के बाद चुनावी टेंपो जहां हाई हो गया, वहीं अब इसे लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि लेटर मेरे या मेरे आफिस नहीं लिखा गया है। लेटर पूरी तरह से फर्जी व निराधार है और इस संदर्भ में एसपी से बात हुई है। उधर इस संबंध में जब सीओ सिटी गौरव कुमार शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।