फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीद बिक्री में छह लोगों पर मुकदमा
बलिया। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन बेचने खरीदने वालों के साथ साथ जमीन में दस्तावेज के गवाह व दस्तावेज लेखक सहित कुल छह लोगों पर सीजीएम के आदेश पर बैरिया पुलिस ने सोमवार की देर शाम धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि फर्जी कागजात के आधार पर जमीन खरीदने बेचने के मामले में धारा 156/03 के तहत सीजेएम के आदेश पर क्रेता गोबर्धन पाठक निवासी मुरार पट्टी, विक्रेता निर्भय नारायण पाठक और उनकी माँ रम्भा देवी निवासी मुरार पट्टी व सतीश तिवारी निवासी मुनि छपरा रेवती,रामकृष्ण पाठक पांडेयपुर बैरिया व दस्तावेज लेखक मुन्ना सिंह नाम पता अज्ञात के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।