
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चांदपुर नई बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती निवासी मुकेश चौरसिया 40 वर्ष पुत्र शिवनाथ चौरसिया की शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गयी। आनन फानन में घर के लोग इलाज के लिए बलिया अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बारे में सहतवार थानाध्यक्ष विकास पांडेय ने बताया कि उसके ससुर को आशंका है कि जहर दिया गया है।